सऊदी अरब की नौसेना को ट्रेनिंग देगा स्पेन

सऊदी अरब की नौसेना को ट्रेनिंग देगा स्पेन, सऊदी अरब सात साल से भी अधिक समय से यमन के खिलाफ बर्बर हमले कर रहा है जिसमें परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से अमेरिका समेत अधिकतर पश्चिमी जगत शामिल है। यमन की घेराबंदी को और सख्त करने के लिए अब स्पेन सऊदी अरब की नौसेना को ट्रेनिंग देगा।

स्पेनिश समाचार पत्र पाब्लो ने रिपोर्ट देते हुए बताया है कि स्पेनिश नौसेना सऊदी अरब की नौसेना को ट्रेनिंग दे रही है।

26Sep.net की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब को ही पहले से ही हथियारों के निर्यात को मंज़ूरी दे चुकी स्पैनिश सरकार क्या अपने फैसले पर रोक लगाएगी इस संबंध में स्पेन सरकार ने कोई विवरण नहीं दिया है जबकि एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यमन के खिलाफ युद्ध अपराधों में भागीदारी और मिलीभगत की संभावना को लेकर चेतावनी दी थी।

स्पैनिश अखबार ने जोर देकर कहा कि यमन पर हमलों में सऊदी सशस्त्र बलों की भूमिका के बावजूद, स्पेनिश नौसेना ने सऊदी अरब राजशाही के नाविकों के लिए अपने दरवाज़े खोल दिए हैं। सऊदी सेना को वर्तमान में स्पेन के फ्रौल शहर में युद्धपोतों का उपयोग करने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

याद रहे कि स्पेन ने यमन पर सऊदी अरब के हमले की तीसरी वर्षगांठ के कुछ सप्ताह बाद ही अप्रैल 2018 में 1,8 अरब यूरो का समझौता किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles