यमन युद्ध , मआरिब छोड़ कर भाग रहे हैं सऊदी गठबंधन के सिपाही

यमन युद्ध , मआरिब छोड़ कर भाग रहे हैं सऊदी गठबंधन के सिपाही यमन की अपदस्थ नेता मंसूर हादी सरकार से जुड़े हथियारबंद समूहों के लड़ाकों से जुड़े परिवार भी अब मआरिब छोड़कर भाग रहे हैं।

यमन युद्ध में मंसूर हादी की अपदस्थ सरकार के समर्थन के नाम पर युद्ध छेड़ने वाले सऊदी गठबंधन को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ रहा है। सऊदी गठबंधन के अंतिम गढ़ समझे जाने वाले मआरिब पर यमनी बलों का शिकंजा धीरे-धीरे और तंग होता जा रहा है।

यमन सेना ने मआरिब के चारों ओर घेरा तंग कर दिया है। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि सऊदी गठबंधन में शामिल लड़ाकों के परिवार मआरिब छोड़कर सऊदी सीमा की ओर भाग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सऊदी गठबंधन में शामिल कई सैन्य अधिकारियों ने अपने अपने परिवार को मआरिब से निकाल दिया है।

फ़ार्स न्यूज़ ने अल बवाबा अल अखबारिया एक यमनिया वेबसाइट के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि हादी से जुड़े सैन्याधिकारियों ने गवर्नमेंट हाउस में मौजूद अपने परिवार को मआरिब से निकालकर सऊदी अरब से मिलने वाली सीमा पर स्थित शूरा क्रॉसिंग के पास पहुंचा दिया है।

कहा जा रहा है कि इन अधिकारियों ने अपने परिवार को सऊदी सरकार के आदेश पर सऊदी सीमा पर भेजा है। सऊदी अरब का उद्देश्य है कि वह मआरिब से भागने वाले अपने लड़ाकों को वापस युद्ध क्षेत्र में लाने के लिए उनके परिवार के माध्यम से दबाव बनाएं।

कहा जा रहा है कि सऊदी अरब अपने गठबंधन में शामिल लड़ाकों के परिवारों को अपने यहां लाकर उन पर दबाव बनाना चाहता है कि वह युद्ध क्षेत्र में डटे रहें या मैदान छोड़कर ना भागें। वहीँ जो लोग मैदान छोड़कर भाग गए हैं उन्हें भी उनके परिवार के माध्यम से मजबूर किया जाएगा कि वह यमनी बलों के खिलाफ फिर से मैदान में उतर आएं।

सऊदी अतिक्रमणकारी गठबंधन के खिलाफ यमनी बलों ने अपनी कार्यवाही को जारी रखते हुए अल जौफ़ प्रांत के पूर्वी हिस्से में सैन्य अभियान चलाते हुए शत्रु सेना के हौसले पस्त कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमन सेना ने स्वंयसेवी बलों के साथ महत्वपूर्ण सैन्य प्रगति हासिल करते हुए सऊदी गठबंधन को भारी चोट पहुंचाई। यमन सेना ने मआरिब पर अपना सेना का घेरा तंग करते हुए अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है। हालिया सैन्य प्रगति के बाद यमन सेना को मआरिब शहर के उत्तर में सऊदी गठबंधन की बची एकमात्र रसद लाइन को काटने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles