Site icon ISCPress

सऊदी अरब ने ईरान पर इज़रायली हमले की कड़े शब्दों में निंदा की

सऊदी अरब ने ईरान पर इज़रायली हमले की कड़े शब्दों में निंदा की

सऊदी अरब ने अतिक्रमणकारी शासन इज़रायल द्वारा ईरान की ज़मीन पर किए गए ताज़ा हमले को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन क़रार देते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। फार्स न्यूज़ एजेंसी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के अनुसार, सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह इस हमले की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह ईरान की संप्रभुता और सुरक्षा पर सीधा हमला है, जो सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

रियाज़ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर यह ज़िम्मेदारी है कि वे इस हमले को तुरंत रोकने के लिए ठोस क़दम उठाएं और ऐसी कार्रवाइयों की पुनरावृत्ति को रोका जाए। हालांकि सऊदी अरब, ग़ाज़ा पट्टी में होने वाले नरसंहार और इज़रायली अत्याचार पर भी इसी तरह के बयान देता रहा है, लेकिन इज़रायल के ख़िलाफ़ खुल्लम खुल्ला तौर पर कभी भी कुछ नहीं बोलता।

वास्तविकता यह है कि, आज इज़रायल पूरे मध्य पूर्व में अशांति और उत्पीड़न का पर्याय बन चुका है। उसके तमाम अपराध में अमेरिका उसका पूरी तरह भागीदार है। इज़रायल के हमले पर और अत्याचार पर मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र मूक दर्शक बने हुए हैं। सऊदी अरब को अपनी दोहरी नीति पर ग़ौर करना चाहिए, केवल बयानबाज़ी से कुछ नहीं हो सकता। सऊदी अरब अगर इज़रायल को अवैध राष्ट्र मानता है तो उसे इज़रायल के साथ सभी प्रकार के संबंध ख़त्म कर देने चाहिए,वरना सिर्फ़ निंदा और प्रेस विज्ञप्तियों से न तो फिलिस्तीन को राहत मिलेगी, न ही ईरान को सुरक्षा।

Exit mobile version