सऊदी अरब, राजनीतिक बंदियों को प्रताड़ित कर रहे हैं आले सऊद

सऊदी अरब, राजनीतिक बंदियों को बुरी तरह प्रताड़ित कर रहे हैं आले सऊद सऊदी अरब में राजनीतिक बंदियों की हालत बहुत खराब है।

सऊदी अरब, में राजनीतिक बंदियों की दुर्दशा एवं उन्हें प्रताड़ित किए जाने की खबरों पर विस्तार पूर्वक रिपोर्ट देते हुए एक अमेरिकी वेबसाइट ने कहा है कि सऊदी अरब में राजनीतिक बंदियों की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

राजनीतिक बंदियों को सऊदी अधिकारियों की तरफ से मारपीट का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी वेबसाइट The Hill से बात करते हुए राजनीतिक बंदियों ने अपनी पीठ दिखाई जिन पर डंडों से मारे जाने के निशान थे। राजनीतिक बंदियों में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।

राजनीतिक बंदियों में शामिल इन दर्जनों महिलाओं ने कैदियों को मिलने वाली यातना एवं टॉर्चर के बारे में बताया। महिला बंदियों से पूछताछ के दौरान नकाबपोश पुरुषों ने उन्हें बिजली के झटके लगाए एवं लाठी डंडों से उनकी पीठ पर वार किए।

इसी प्रकार एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय वेबसाइट ने भी सऊदी अरब की जेलों में महिला राजनीतिक बंदियों विशेषकर लज़ीन अल हज़लूल को मिलने वाली यातना एवं अत्याचार पर विस्तार पूर्वक रिपोर्ट दी थी।

TheSaudirealty.com की रिपोर्ट के अनुसार स्पैक्टेटर वर्ल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मोहम्मद बिन सलमान ने महिला राजनीतिक कैदियों के मामलों की देखरेख के लिए अपने विशेष सलाहकार सऊद अल कहतानी को नियुक्त किया है जो महिला राजनीतिक बंदियों को प्रताड़ित करने के लिए बेहद क्रूर तरीके अपनाता है। और यह लज़ीन के मामले में साबित हो चुका है।

इस वेबसाइट ने सऊदी अधिकारियों के इन क्रूर कृत्यों के बारे में लिखते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह टॉर्चर करने की इन बातों को स्वीकार कर लेंगे। वह यह भी नहीं मानेंगे कि यह यातना एवं प्रताड़ना बंदियों को सताने के लिए थी बल्कि वह इस काम से रोमांचित होते हैं और उन्हें दूसरों को प्रताड़ित करने में मज़ा आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles