ईरान इराक संबंधों के प्रभार सरदार इस्माइल काआनी के सर

ईरान इराक संबंधों के प्रभार सरदार इस्माइल काआनी के सर इराक में ईरान के राजदूत ईरज मस्जिदी ने कहा है क्या ईरान-इराक संबंधों के प्रभारी क़ुद्स ब्रिगेड के प्रमुख इस्माइल काआनी है।

ईरान इराक संबंधों पर बात करते हुए बगदाद में ईरान के राजदूत ईरज मस्जिदी ने जोर देकर कहा है कि क़ुद्स फोर्स के कमांडर जनरल इस्माइल काआनी इराक के साथ सहयोग के मामले में ईरान के अधिकारिक प्रभारी हैं।

ईरज मस्जिदीने कहा कि काआनी इस्लामिक गणराज्य ईरान की ओर से आधिकारिक रूप से यह जिम्मेदारी है निभा रहे हैं और उनकी किसी भी समय होने वाली इराक की यात्रा ईरानी अधिकारी की अधिकाररिक यात्रा शुमार होती है।

अल आलम अरबी को इंटरव्यू देते हुए बगदाद में ईरान के राजदूत ईरज मस्जिदी ने कहा कि काआनी की इराक यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूती देना , सैन्य क्षेत्रों विशेषकर सुरक्षा एवं सैन्य मामलों में इराक की मदद करना , दोनों देशों के संबंधों को और अधिक विस्तार देना है।

उन्होंने कहा कि इराकी सरकार एवं अन्य दलों के नेताओं से उनकी मुलाकातें इसी उद्देश्य के साथ होती हैं ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाया जा सके।

उन्होंने क़ुद्स फाॅर्स के कमांडर की अंतिम इराक यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह यात्रा अमेरिका इराक के बीच हुई रणनीतिक वार्ता से पहले हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles