रूस का दावा , सीरिया के टुकड़े करने की साजिश बना रहा है अमेरिका

रूस का दावा , सीरिया के टुकड़े करने की साजिश बना रहा है अमेरिका सीरिया पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है।

रूस सीरिया सरकार के अधिकारिक निमंत्रण पर आतंकवाद विरोधी संघर्ष में सीरियन सेना का समर्थन कर रहा है। सीरिया को लेकर रूस ने दावा करते हुए कहा है कि अमेरिका सीरिया के विभाजन की साजिश रच रहा है लेकिन रूस अमेरिका की इस साजिश का खुलकर विरोध करेगा और हम अमेरिका के इस षड्यंत्र को कभी भी सफल नहीं होने देंगे।

रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोफ़ ने रशिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि रूस सीरिया के विभाजन की अमेरिकी साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि सीरिया में अभी तक जारी अस्थिरता अराजकता और संघर्ष का कारण वहां पर अमेरिकी सेना की गैर कानूनी उपस्थिति है।

रियाबकोफ़ ने कहा कि अमेरिका सीरिया को विभाजित कर के टुकड़ों में बांटने की साजिश कर चुका है लेकिन हम अमेरिकी योजना को व्यावहारिक नहीं होने देंगे। रूस के उप विदेश मंत्री ने कहा कि हम सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के आधार पर ही काम करेंगे और सीरिया की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे।

याद रहे कि हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद भी मंगलवार को अचानक रूस यात्रा पर मास्को पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में सीरिया की वर्तमान स्थिति पर गहन विचार विमर्श किया था।

सीरिया में अमेरिकी सेना की उपस्थिति पर दमिश्क़ सरकार बार बार आपत्ति जताती रही है और इसे अतिक्रमण बताते हुए सीरिया में अमेरिकी सेना की उपस्थिति को ग़ैर कानूनी मानती है। दमिश्क संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बार-बार मांग कर चुका है कि वह इस मामले में गंभीरता से विचार करें और अमेरिका को सीरिया से निकलने पर विवश करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles