रूस का आरोप , शरणार्थियों को मिलने वाली सहायता सामग्री आतंकियों तक पहुंचा रहा है अमेरिका

सीरिया और रूस ने अमेरिका पर आतंकी समूहों को मदद पहुँचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वाशिंगटन मानवीय सहायता के नाम पर आतंकी समूहों की मदद कर रहा है। सीरिया और रूस ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि शरणार्थी शिविरों तक जाने वाली संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता को भी अमेरिका संयुक्त राष्ट्र पर दबाव डाल कर अपने सहयोगी आतंकी समूह को उपलब्ध करा रहा है।

सीरियन बॉर्डर के निकट जॉर्डन में स्थित अलरुकबान शिविर आतंकियों के लिए ट्रेनिंग कैंप बन कर रहा गया है और सीरियन शरणार्थियों के लिए मिलने वाली संयुक्त राष्ट्र की सहायता सामग्री अमेरिका के दबाव के कारण ज़रूरतमंदों को न मिलकर इन आतंकियों तक पहुंचाई जा रही है।

दमिश्क़ के अनुसार अमेरिका सीरिया में आम नागरिकों को सामान्य जीवन जीने की राह में सबसे अधिक बाधाएं उत्पन्न कर रहा है वह अल रुकबान में फंसे लोगों को सीरिया वापस पलटने नहीं दे रहे हैं ताकि यह शिविर जारी रह सके। इस बयाना में कहा गया है कि दमिश्क़ सरकार अल रुकबान में मौजूद सीरियन नागरिकों की ज़िन्दगी और उनके जीवन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles