क़तर और ओमान ने इस्राईल को मान्यता देने से किया इंकार, अमेरिका की मांग ठुकराई

क़तर (Qatar) और ओमान (Oman) ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के विशेष सलाहकार की मांग को ठुकराते हुए इस्राईल को मान्यता देने, उस से संबंधों को सार्वजनकि एवं सामान्य करने की मांग को ठुकरा दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प के विशेष सलाहकार एवं दूत जॉर्ड कुश्नर ने अपनी दोहा यात्रा पर क़तर के अधिकारियों को ट्रम्प का संदेश देते हुए कहा था कि ट्रम्प चाहते हैं कि उनके कार्यकाल की बची हुई अवधि के दौरान ही क़तर इस्राईल से अपने संबंधों को सामान्य करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो जाए।

रायुल यौम की रिपोर्ट के अनुसार क़तर ने ट्रम्प की इस अपील को ठुकरा दिया है लेकिन उसकी अन्य मांगों पर थोड़ा लचीला रुख अपनाया है। रायुल यौम के सूत्रों के अनुसार मोरक्को के बाद ओमान की ओर से भी इस्राईल को मान्यता देने के सवाल पर इस सूत्र ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ओमनी अधिकारियों से मुलाक़ात की थी ओमान भी इस्राईल को मान्यता देने के मूड में नहीं है। वहीँ कुवैत भी अभी इस्राईल से संबंध रखने का इच्छुक नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles