क़ासिम सुलैमानी का इंतेक़ाम लेंगे, अमेरिका डूबता जहाज़

क़ासिम सुलैमानी का इंतेक़ाम लेंगे, अमेरिका डूबता जहाज़

ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र में अपने ढहते साम्राज्य को बचाने के लिए हाथ पैर मार रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया का सिस्टम धीरे धीरे बदल रहा है उक्रेन में एक घटना होती और और पूरी दुनिया हिल जाती है.

अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि दो दशक पहले तक दुनिया के जो हालात थे जो सिस्टम दुनिया पर छाया हुआ था आज हालात एकदम बदल गए. इंटरनेशनल लेवल पर बहुत बदलाव हुए हैं अगर हम इन बदलाव को ध्यान में रखे बिना कोई फैसला करें तो यह इंसाफ के खिलाफ होगा.

उन्होंने कहा कि आज अमेरिका अपनी चौधराहट और प्रभाव को बनाए रखने के लिए हाथ पैर मार रहा है उसे संघर्ष करना पड़ रहा है. वह कल तक अपना प्रभाव जमाता रहता था और अपना काम निकाल लेता था और उसे अपने लिए ही संघर्ष करना पड़ रहा है. आज कोई देश अमेरिका पर भरोसा भी करना चाहे तो उसके अपने हित पूरे नहीं हो पाएंगे.

अमीर अब्दुल्लाहियान ने साफ़ किया कि अमेरिका के डूबते साम्राज्य का मतलब यह नहीं कि अब वही जगह रूस ले रहा है.

ईरान के लोकप्रिय सेना नायक जनरल क़ासिम सुलैमानी के बारे में बात करते हुए अब्दुल्लाहियान ने कहा कि क़ासिम सुलैमानी की शहादत का मसला भुलाया नहीं जा सकता. यह मसला इतना अहम् है कि आयतुल्लाह खामेनई के साथ मुलाक़ात में पुतिन ने इस पार बात की और राष्ट्रपति रईसी ने भी सरदार क़ासिम सुलैमानी के महत्त्व और योगदान का बयान किया. उन्होंने कहा कि क़ासिम सुलैमानी का इन्तेक़ाम हमारा हक़ है और इस सिलसिले में हमारा न्याय विभग लगा हुआ है.

सऊदी अरब के बारे में बात करते हुए अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि सऊदी अरब की ओर से हमे सकारात्मक संदेश मिले हैं सऊदी अरब ने कहा है कि वह सुरक्षा वार्ता से आगे बढ़कर अब राजनैतिक एवं सार्वजनिक बातचीत हो. अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हम अपने पडोसी देशों से हर स्तर पर बात करने के लिए तैयार हैं. बातचीत का सिलसिला जारी रहना चाहिए ताकि दोनों देशों के बीच डिप्लोमेटिक रिश्ते फिर से शुरू हो सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles