ISCPress

पीएम नेतन्याहू आज करेंगे UAE का दौरा, बिन सलमान से भी हो सकती है मुलाक़ात

यरूशलम: (रायटर्स) इस्राईल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा करेंगे, सूत्रों के अनुसार नेतन्याहू चुनाव से पहले खाड़ी देशो से दोस्ताना बनाए रखने के लिए ये दौरा कर रहे हैं

ग़ौरतलब है कि नेतन्याहू इस दौरे पर सऊदी अरब के शासक बिन सलमान से भी मुलाक़ात कर सकते हैं। क्योंकि खबर आ रही है कि अबुधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाह्यान बिन सलमान से बात करेंगे ताकि वो भी UAE आकर इस्राईल और UAE के बीच होने वाली बातचीत में शामिल हो जाएं ।

अभी तक नेतन्याहू के कार्यालय या यूएई द्वारा इस दौरे की पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही सऊदी के एक आधिकारिक सूत्र ने रिपोर्ट का खंडन किया और रॉयटर्स को बताया कि बिन मोहम्मद गुरुवार को यूएई का दौरा नहीं करेंगे।

लेकिन इस्राईल के चैनल 12 TV का कहना है कि नेतन्याहू आज यूएई जाएगे और वहां पर शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाह्यान से मुलाक़ात करेंगे।

बता दें कि यूएई और बहरीन ने पिछले साल सितम्बर में इस्राईल के साथ औपचारिक संबंध की शुरुवात की है जबकि अभी भी बहुत से मुस्लिम देशों ने इस्राईल को मान्यता नहीं दी है

बताया जा रहा ही कि सऊदी अरब यूएई और इस्राईल तीनों देश इस मीटिंग में ईरान के बारे में सामान्य चिंताओं को साझा करेंगे।

ग़ौरतलब है कि यूएई और इस्राईल के बीच समझौते में सऊदी अरब सबसे आगे आगे था लेकिन पूरी दुनिया के मुसलमानों के आक्रोश के बीच सऊदी अरब ने फिलहाल इस्राईल को मान्यता नहीं दी है जबकि नवंबर में इस्राईल के अधिकारियों और इस मामले से परिचित सूत्रों ने कहा था कि नेतन्याहू और प्रिंस मोहम्मद ने ख़ुफ़िया तौर से मुलाक़ात की थी लेकिन सऊदी अरब ने इस मुलाक़ात का इंकार किया था।

बता दें कि इस्राईल और यूएई ने अपने अपने राजदूतों को एक दूसरे के देश में भी भेज दिया है।

Exit mobile version