नाइजर , आतंकियों ने बहाया खून का दरिया , 130 से अधिक लोगों की हत्या

पिछले कुछ समय से आतंक के साए में जी रहे अफ्रीकी देश नाइजर में एक बार फिर आतंकियों ने कहर बरपा दिया और कुछ घंटों के भीतर ही भीतर कुछ गांवों को शमशान घात के रूप में बदल दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम अफ़्रीक़ी देश नाइजर में मोटरबाइक सवार बंदूकधारियों ने ऐसा तांडव मचाया कि कई गांव उजड़ गए। इन बंदूक़धारियों ने 3 घंटे में 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमलावर बड़ी संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। हमलावरों ने वहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया और भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर के पश्चिमी क्षेत्र टाहौआ के इंटाजेने, बैकोरेट और कई अन्‍य गांवों में हमलावरों ने जमकर ख़ून की होली खेली। यह इलाक़ा माली सीमा के पास स्थित है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय अधिकारियों ने पहले क़रीब 60 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने बताया कि इस हमले में 137 लोग मारे गए हैं।

पश्चिमी नाइजर इलाक़े में पिछले कुछ वर्षों से आतंकी गतिविधियां काफ़ी बढ़ गईं हैं। बीते सप्ताह भी एक आतंकी हमले में क़रीब 66 लोग हताहत हो गए थे। इन इलाक़ों में सिर्फ आम नागरिकों के ऊपर ही नहीं बल्कि सुरक्षाबलों के ऊपर भी हमले होते रहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन इलाक़ों में सऊदी अरब एवं इस्राईल समर्थित आतंकवादी गुट कई वर्षों से सक्रिय हैं जो इस तरह के हमले अंजाम देते रहते हैं। इस क्षेत्र का सबसे क्रूर और हिंसक आतंकी संगठन बोको हाराम है जिसे इस क्षेत्र में दाइश और अल क़ायदा की शाखा के रूप में भी जाना जाता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles