नेतन्याहू ने फिर कहा, ईरान को रोकने के लिए हर काम करूँगा

इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर ईरान के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि मैं बाइडन को कह चुका हूँ कि ईरान को परमाणु संपन्न देश बनने से रोकने के लिए जो भी ज़रूरी हुआ मैं कर गुज़रूंगा।

ईरान के खिलाफ अपनी खोखली धमकियों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए नेतन्याहू ने चैनल 13 से बात करते हुए कहा कि मैंने बाइडन से फोन पर वार्ता करते हुए उन्हें साफ़ शब्दों में कह दिया है कि हम ईरान को परमाणु शक्ति हासिल करने से रोकने के लिए जो ज़रूरी हुआ करेंगे।

नेतन्याहू ने कहा कि बाइडन से मेरे संबंध अच्छे हैं लेकिन हम दूसरों के हितों के लिए कोई काम नहीं करेंगे। याद रहे कि ईरान अपने परमणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए बताता रहा है और उसने कभी भी परमाणु बम बनाने के लिए कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles