अरबईन के एहतेराम में मीडिया और राजनैतिक दल खामोश रहें

अरबईन के एहतेराम में मीडिया और नैतिक दल खामोश रहें

इराक के प्रभावशाली राजनैतिक गठबंधन अल फतह के प्रमुख हादी अल आमेरी ने देश के सभी राजनैतिक दलों और मीडिया से चुप रहने की अपील करते हुए कहा है कि फिलहाल इराक के इस घटनाक्रम पर न कोई बात हो और न ही कोई टिप्पणी, बेहतर होगा कि अभी इराक के सभी पक्ष इस मुद्दे पर खामोश रहें.

इराक के लोकप्रिय सशस्त्र संगठन हश्दुश शअबी के उप प्रमुख की ज़िम्मेदारी निभाने वाले हादी अल आमेरी ने देश एक सभी राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वह इमाम हुसैन अ.स. के अरबईन के एहतेराम में फिलहाल इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दें और मीडिया में भी इस बारे में कोई बात न हो.

हादी अल आमेरी ने कहा कि मैं देश के सभी राजनैतिक दलों से अपील करता हूँ कि वह इमाम हुसैन के चेहलुम के सम्मान में एकदम ख़ामोशी अपना लें मीडिया पर भी इस बारे में कोई चर्चा न हो. देश में मदद न फैले और और इस मुश्किल के राजनैतिक समाधान के लिए सब मिलकर काम करें.

हादी अल आमेरी ने मुक़्तदा सद्र के हालिया क़दम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संवेदनशील वक़्त पर अच्छा क़दम उठाया है. इस राजनैतिक गतिरोध से निकलने के लिए हमे मिलकर आगे बढ़ना होगा.

बता दें कि आयतुल्लाह काज़िम हायरी के बयान के बाद मुक़्तदा सद्र ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था जिसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे उनके समर्थक हिंसक हो गए थे और ग्रीन जोन समेत कई सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

इराक में हिंसक झड़पों के बाद देश में मिलिट्री रूल लागू कर दिया गया था और ईरान इराक बॉर्डर सील कर दिया गया था. देश के बिगड़ते हालात के बाद मुक़्तदा सद्र ने अपने समर्थकों को 60 मिनट्स के अंदर अंदर सारे प्रदर्शन खत्म करने का आदेश दिया था. जिसके बाद संकट में घिरा इराक एकदम शांत हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles