ISCPress

अमेरिका संवैधानिक और नैतिक दायित्व का पालन करे : ईरान

अमेरिका संवैधानिक और नैतिक दायित्व का पालन करे : ईरान, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ और उप विदेश मंत्री अब्बास इराकची ने अमेरिकी विदेश मंत्री को जवाब देते हुए कहा है कि ईरान पर लगे प्रतिबंध हटाना अमेरिकी प्रशासन का एक कानूनी और नैतिक दायित्व है, उसे वार्ता के लिए एक हथकंडे के रूप में ना प्रयोग किया जाए।

याद रहे कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने दावा करते हुए कहा था कि अमेरिका को ईरान की ओर से ऐसे किसी क़दम का नहीं पता लगा जिससे यह मालूम पड़ता हो कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों को हटवाने का इच्छुक है।

ब्लिंकेन का जवाब देते हुए मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ट्रम्प प्रशासन की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को हटाना बाइडन प्रशासन का कानूनी एवं नैतिक कर्तव्य है लेकिन वह इसे वार्ता के लिए एक हथकंडे के रूप में प्रयोग कर रहा है। ज़रीफ़ ने कहा कि यह प्रतिबंध ट्रम्प कार्यकाल में प्रभावी नहीं हो सके थे तुम्हारे कार्यकाल में भी इनका कोई प्रभाव नहीं होगा।

ज़रीफ़ ने अमेरिका की ओर से ईरान की सीज़ की गई प्रॉपर्टी को रिलीज करने की मांग करते हुए कहा कि ट्रम्प की विरासत खत्म हो रही है इससे जान छुड़ा लो।

वहीँ ईरान की वार्ता समिति के प्रमुख सदस्य अब्बास इराकची ने कहा के परमाणु समझौते से निकलने वाला अमेरिका पहले ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाए, जब उसकी सच्चाई की परीक्षा हो जाएगी ईरान भी परमाणु समझौते में दिए गए अपने वचन का पालन करेगा। क्या अमेरिका इसके लिए तैयार है?

Exit mobile version