हसन नसरुल्लाह को लेकर इस्राईल के दावों का खंडन

हसन नसरुल्लाह को लेकर इस्राईल के दावों का खंडन, लेबनान के प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी सय्यद हसन नसरुल्लाह के स्वास्थ्य को लेकर इस्राईल की ओर से किए गए बेबुनियाद दावों का खंडन करते हुए फिलिस्तीन की न्यूज़ एजेंसी समा न्यूज़ ने कहा है कि हसन नसरुल्लाह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

कुछ दिन पहले उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर आने वाली खबर के बारे में विवरण देते हुए कहा कि उन्हें इस मौसम में एलर्जी की शिकायत होती है जो अब सही हो चुकी है। दुश्मन देश की मीडिया में उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबरें बेबुनियाद और झूठ है।

लेबनानी मीडिया ने हसन नसरुल्लाह के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि इस मौसम में उन्हें एलर्जी होना कोई नई बात नहीं है यह अलग बात है कि पहले कभी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी इस समस्या का मीडिया में उल्लेख नहीं हुआ है।

इस बार उनकी यह समस्या और क्षेत्र के तेजी से बदलते घटनाक्रम साथ-साथ थे इस कारण उनकी इस समस्या के बारे में मीडिया में खबर आ गई है और शत्रु देश के मीडिया को अफवाह उड़ाने का मौका मिल गया।

सय्यद हसन नसरुल्लाह के करीबी सूत्रों ने कहा कि वह विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। अपने दैनिक कार्य खुद कर रहे हैं और रूटीन की भांति उनकी दिनचर्या जारी है।

याद रहे कि इससे पहले हिजबुल्लाह के उप प्रमुख शैख नईम कासिम ने भी कहा था कि हसन नसरुल्लाह को स्वास्थ्य से जुड़ी एक छोटी सी समस्या हुई है जिससे उभरने में दो-तीन दिन का समय लगेगा। 25 मई को होने वाले उनके बहुप्रतीक्षित संबोधन का दुनिया भर को इंतजार था जिसमें हसन नसरुल्लाह की अनुपस्थिति ने कई अटकलों को जन्म दे दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles