ISCPress

इस्राईल, धर्म गुरुओं की मांग, जैसे भी हो नई सरकार का रास्ता रोको

इस्राईल, धर्म गुरुओं की मांग, जैसे भी हो नई सरकार का रास्ता रोको इस्राईल के धर्म गुरुओं के एक गुट ने इस्राईल में नेतन्याहू को हटाकर सत्ता में आने वाले नए गठबंधन का रास्ता रोकने की अपील करते हुए कहा है कि जैसे भी संभव हो इस सरकार को सत्ता में आने से रोका जाए ।

मिडिल ईस्ट मॉनिटर की रिपोर्ट के अनुसार यहूदी धर्मगुरुओं के इस गुट ने अपील करते हुए कहा है कि जैसे भी संभव को प्रस्तावित सरकार का रास्ता रोका जाए। यहूदी धर्मगुरुओं ने जल्द ही प्रकाशित होने वाले एक बयान में कहा है कि गत सप्ताह लैपिड और नफ्ताली बैनेट के बीच होने वाला गठबंधन गत चुनाव में भाग लेने वाली जनता की इच्छाओं के विरुद्ध है।

हेम ड्रुकमैन के नेतृत्व वाले यहूदी धर्म गुरुओं के गठबंधन ने कहा है कि हम ऐसी सरकार के गठन को रोकने के लिए काम करेंगे और इस काम के लिए अभी देर नहीं हुई है यह संभव है हम इस सरकार का रास्ता रोक सकते हैं।

लैपिड के नेतृत्व वाले इस गठबंधन में अरब पार्टियों का समूह भी है जिसका नेतृत्व मंसूर अब्बास कर रहे हैं। यह पहला अवसर होगा जब फिलिस्तीनी पार्टी इस्राईल सरकार में कोई भूमिका निभाएगी।

यहूदी धर्म गुरुओं का यह बयान उस अवस्था में सामने आया है जब इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख ने सोशल मीडिया पर जारी गतिविधियों को देखते हुए राजनीतिक हत्याओं की चेतावनी दी है। इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने गठबंधन सरकार के पहले संभावित मुखिया नफ्ताली बैनेट की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।

Exit mobile version