ISCPress

इस्राईल , अब बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में लगी भीषण आग

इस्राईल लगातार दुर्घटनाओं से जूझ रहा है। मिसाइल कारखाने में विस्फोट हो या हैफा रिफाइनरी में आग या डिमोना परमाणु रिएक्टर के पास सीरिया का मिसाइल हमला, इस्राईल के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस्राईल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार अब इस्राईल के बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भयानक आग लग गई है। इस्राईली मीडिया ने बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आग लगने की ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ के तौर पर प्रसारित की।

इस्राईल के टीवी चैनल-13 की रिपोर्ट के अनुसार बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण आग की लपटें उठते हुए देखी गई हैं और उसके आसपास की इमारतों को ख़ाली करा लिया गया है।

अंतिम समाचार मिलने तक फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं, और सुरक्षाकर्मी एयरपोर्ट के निकट स्थित अवैध जिओनिस्ट आवासीय बस्ती से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए थे। अभी तक आग भड़कने के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर आग की एक शुरूआती तस्वीर वायरल हो रही है।

बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस्राईल का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है जो तल अवीव के दक्षिण में 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस एयरपोर्ट का नाम इस्राईल के पहले प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया था इस्राईल की वायु सेना का 27वां स्क्वाड्रन यहीं स्थित है।

 

Exit mobile version