इस्राईल , चुनाव से पहले ही नेतन्याहू के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन

पिछले नौ महीने से इस्राईली प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ साप्ताहिक प्रदर्शनों का दौर जारी है। इस सप्ताह भी इस्राईल की जनता ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू को हटाने के लिए शनिवार रात प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आधिकारिक निवास के बाहर प्रदर्शन किया।

याद रहे कि नेतन्याहू के खिलाफ साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन को नौ महीने पुरे हो चुके हैं । लेकिन ठंड के मौसम के कारण प्रदर्शन थोड़ा सुस्त पड़ गया था लेकिन शनिवार की रात का जमावड़ा महीनों में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन था। प्रदर्शनकारियों, झंडे, ड्रम और बैनर लिए नारे लगा रहे थे कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बाहर करो ।

नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे नेतन्याहू प्रधानमंत्री के रूप में काम नहीं कर सकते हैं। वहीँ कुछ लोग नेतन्याहू पर कोरोनो वायरस संकट से सही से न निपटने को लेकर क्रोधित हैं।

नेतन्याहू के खिलाफ पिछले प्रदर्शनों की तुलना में हाल के महीनों में भीड़ अधिक हुई है। इस्राईली मीडिया के अनुसार प्रदर्शनकारियों की संख्या लगभग 20,000 तक बढ़ गई है।

पिछले 2 साल में चौथे चुनाव का सामना करने जा रहे इस्राईल में नेतन्याहू की पार्टी लिकुड ही सबसे ज़्यादा प्रतिशत वोट मिलने की आशा जताई जा रही है लेकिन जनमत सर्वेक्षण का कहना है कि किसी भी पार्टी को संसदीय बहुमत नहीं मिलेगा ऐसे में किसी भी दल का अकेले सरकार बना पाना सभव नज़र नहीं आता।
बता दें कि नेतन्याहू पर रिश्वत, धोखाधड़ी और राजद्रोह के आरोप हैं, लेकिन वो इन आरोपों से इंकार करते रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles