इस्राईल, पूरे देश के सीसीटीवी कैमरे हैक, बच कर कहां जाओगे?

इस्राईल, पूरे देश के सीसीटीवी कैमरे हैक, बच कर कहां जाओगे?

इस्राईल पूरे विश्व में सिक्योरिटी सिस्टम में महारत के लिए मशहूर है लेकिन उसकी सच्चाई कुछ इस तरह सामने आई कि वह अपने घर के सिक्योरिटी सिस्टम नहीं संभाल सका।

इस्राईल को सीबर हमलों का निशाना बनाने वाला यह ग्रुप है मूसा का असा (मूसा की लाठी)।

मूसा स्टाफ नामी इस साइबर ग्रुप ने एलान किया है कि उसने इस्राईल में लगे कई अहम और सार्वजनिक स्थानों के सीसीटीवी कैमरों को हैक कर लिया है, साथ ही इस ग्रुप ने सबूत के तौर पर टेलीग्राम पर कई वीडियोज़ भी जारी किए हैं।

TheCradle की रिपोर्ट के अनुसार मूसा की लाठी नामी हैकर्स के एक ग्रुप ने शुक्रवार की सुबह एलान किया कि उसने इस्राइल की सड़कों और रफ़ाएल कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को हैक कर अपने नियंत्रण में ले लिया है।

यह साबइर ग्रुप पहले भी इस्राईली केंद्रों की साइबर सुरक्षा में सेंध लगा चुका है, इस ग्रुप ने हेब्रू और अंग्रेज़ी भाषा में हम तुम्हारी आंखों से देखते हैं शीर्षक के अंतर्गत लिखा कि हम वर्षों से तुम्हारे हर क्षण और हर क़दम की निगरानी कर रहे हैं। यह हमारी तुम पर नज़रें रखने का एक छोटा सा सबूत है जो तुम्हारे अंदरूनी सीसीटीवी कैमरों को हैक करके अंजाम दी गई है। हमने कहा था कि हम इस प्रकार तुम्हें निशाना बनाएंगे कि तुम कभी सोच भी नहीं सकते।

इससे पहले भी मूसा की लाठी नामक ग्रुप इस्राईल के सैकड़ों सैनिकों और इस्राईली युद्ध मंत्री बैनी गांट्ज़ के बारे में निजी और विस्तृत ब्योरा हासिल करके उसे टेलीग्राम और डार्क नेटवर्क पर शेयर कर चुका है। इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने हाल ही में यह एलान किया था कि इस्राइली युद्ध मंत्री के घर में काम करने वाले सफ़ाई कर्मी ने बनी गैंटस की कुछ निजी जानकारी हैकर्स को दे दी थी।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि पिछले महीनों के दौरान इस्राईल की सरकारी और संवेदनशील संस्थाओं और कंपनियों पर लगातार साइबर हमले होते रहे हैं। 2019 में भी इस्राईल के चैनल 12 ने यह रिपोर्ट दी थी कि मार्च के महीने में इस्राईल की ख़ुफ़िया एजेंसी शिन बिट के प्रमुख नदाफ़ आरगमान ने एक ख़ुफ़िया मीटिंग के दौरान युद्धमंत्री बनी गैंट्स को यह बताया था कि उनका मोबाइल फ़ोन ईरान से जुड़े लोगों द्वारा हैक कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles