आतंकवाद से लड़ रहे इराकी बलों ने देश के दियाला प्रांत में आतंकी गुट आईएसआईएस के जुड़े एक खतरनाक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी साज़िश पर पानी फेर दिया है।
दियाला प्रांत में हश्दुश शअबी के प्रवक्ता सादिक़ हुसैनी ने कहा कि हमारे गुप्तचरों और आतंकवाद विरोधी दस्ते की एक टीम ने 24 घंटे चले एक जटिल अभियान के बाद आईएसआईएस से जुड़े एक बेहद खतरनाक गिरोह के सभी सदस्यों को बनाने में सफलता पायी है।
दियाला में आतंकियों के ओर से पिछले दो साल में अपहरण , फिरौती और जनसंहार में इस गिरोह की मुख्य भूमिका थी। वहीँ इराकी सेना के प्रवक्ता याह्या रसूल ने कहा कि सेना की आतंक विरोधी टुकड़ी ने दक्षिणी मूसेल में दजला नामक आतंकी गुट पर कड़ा प्रहार किया दो दिन चले इस अभियान में सेना ने दाइश से संबंधित इस गुट के 42 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।
इराक: आतंकी गुट आईएसआईएस के खिलाफ सेना के कार्रवाई
