इराक चुनाव , मुक़्तदा सद्र के नेतृत्व में सद्र मूवमेंट को बड़ी सफलता

इराक चुनाव , मुक़्तदा सद्र के नेतृत्व में सद्र मूवमेंट को बड़ी सफलता इराक संसदीय चुनाव में सद्र मूवमेंट को बड़ी सफलता मिली है। वह देश के 18 प्रांतों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरा है।

इराक चुनाव में वरिष्ठ शिया धर्मगुरु सय्यद मुक़्तदा सद्र के ब्लॉक को अधिकतर सीटें मिल रही हैं। वहीं 2018 के चुनाव में 48 सीटों पर जीत हासिल करने बाला फतह गठबंधन इस बार अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहा है।

2003 में अमेरिकी सैन्य गठबंधन के खिलाफ सैन्य अभियान का नेतृत्व करने वाले मुक़्तदा सद्र के नेतृत्व में सद्र मूवमेंट 329 सदस्यीय संसद की अधिकतर सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इराक की सत्ता से क्रूर तानाशाह सद्दाम को बेदखल किए जाने के बाद देश में छठी बार चुनाव हो रहे हैं ।

इराकी नागरिकों ने वरिष्ठ धर्मगुरु एवं मरजईत की अपील के बाद चुनाव में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं कुछ युवा चुनाव को लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं दिखे। उनका मानना था कि चुनाव के बाद भी उन्हें पुराने चेहरों और उन्हीं दलों का सामना करना होगा जो एक अवधि से देश में भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के जिम्मेदार हैं।

इराक में सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरे सद्र मूवमेंट के नेता मुक़्तदा सद्र को इराक में काफी लोकप्रियता हासिल है। वह पसंदीदा धर्मगुरु माने जाते हैं तथा इराक पर अमेरिकी आक्रमण के बाद से ही इराक की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा है। वह इराक में किंग मेकर स्थिति रखते हैं।

मुक़्तदा ने इराक में किसी भी तरह के विदेशी हस्तक्षेप का विरोध किया है। मुक़्तदा सद्र ने अपील करते हुए कहा है कि बगदाद में मौजूद दुनिया भर के दूतावास इराक में सरकार गठन को लेकर किसी तरह का हस्तक्षेप ना करें। चाहे वह अमेरिका ही क्यों ना हो जिसके खिलाफ उन्होंने 2003 के बाद से सशस्त्र युद्ध का नेतृत्व किया है।

अभी तक घोषित नतीजों के अनुसार सद्र मूवमेंट को 73 सीटों पर जीत मिल चुकी है वहीँ फतह गठबंधन को 14 एवं सुन्नी गठबंधन को 38 सीटें मिली हैं। कुर्द पार्टी भी 32 सीटें लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि दौलतुल कानून दल भी 30 सीटें हासिल कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles