ISCPress

भारत ने सीरिया को भेंट किया दो टन चावल: विदेश मंत्रालय

भारत ने सीरिया को खाद्य सुरक्षा मजबूत करने के लिए दो हजार टन चावल भेंट किया है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने ने बताया कि एक हजार टन की पहली खेप जो सीरिया के लिए भेजी गई थी वो गुरुवार को सीरिया पहुंच गई।

सीरिया में भारत के राजदूत हिफजुर रहमान ने वहां के स्थानीय प्रशासन मंत्री और राहत समिति के प्रमुख हुसैन मुखलौफ को पहली खेप सौंपी थी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि शेष एक हजार टन चावल भी 18 फरवरी तक सीरिया पहुंच जाने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीरिया की सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर भारत से चावल देने का अनुरोध किया था। बयान में कहा गया है कि भारत और सीरिया के बीच घनिष्ट और दोस्ताना संबंध रहे हैं।

बता दें कि सीरिया ISIS के आतंक के बाद से इस तरह की मुश्किलों से जूझ रहा हैं और भारत हर मुश्किल समय में सीरिया की मदद करता रहा रहा है

विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत हमेशा सीरिया के लोगों के साथ एकजुटता में खड़ा है, और उस देश में आंतरिक संघर्ष के वर्षों के दौरान भी सहायता जारी रखा है।

विदेश मंत्रालय ने भी बताया कि भारत ने इससे पहले पिछले साल जुलाई में COVID-19 सहायता के रूप में सीरिया को 10 मीट्रिक टन दवाइयां भेंट की थीं।

Exit mobile version