ISCPress

अमेरिका जा रहे थे ईरान द्वारा रोके गए यूनानी ऑयल टैंकर

अमेरिका जा रहे थे ईरान द्वारा रोके गए यूनानी ऑयल टैंकर

अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से खबर देते हुए एनबीसी न्यूज़ ने कहा है कि ईरान ने यूनान के जिन ऑयल टैंकरों को रोका है वह अमेरिका के लिए तेल लेकर जा रहे थे.

बाइडन प्रशासन के एवं पूर्व अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर देते हुए अमेरिकी मीडिया समूह एनबीसी ने कहा है कि ईरान ने यूनान के जिन ऑयल टैंकरों को रोका है वह अमेरिका जा रहे थे इन में एक टैंकर पर 100 मिलियन डॉलर से अधिक क़ीमत का हज़ारों गैलन तेल लदा हुआ था.

बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी एवं अमेरिका के एक अन्य पूर्वाधिकारी के हवाले से खबर देते हुए एनबीसी ने कहा कि जिस समय अमेरिका में गैसोलीन की कीमतें आसमान छु रही हैं ईरान ने यूनान के उन ऑयल टैंकरों को रोक लिए है जो अमेरिका जा रहे थे. इस टैंकर पर 100 मिलियन डॉलर से अधिक क़ीमत का हज़ारों गैलन तेल लदा हुआ था.

एनबीसी ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि मई के अंत में यूनान का Prudent Warrior टैंकर इराक से टेक्सास के लिए जा रहा था. ईरान ने अमेरिका जा रहे इस टैंकर को फारस की खाड़ी के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में रोक लिया और अपनी समुद्री सीमा में ले आया.

बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने यूनान के झंडे वाले दो ऑयल टैंकरों को रोके जाने की पुष्टि करते हुए कहा था कि हम ईरान के इस क़दम की निंदा करते हैं. अमेरिका ने इन ऑयल टैंकरों के बारे में और अधिक जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा था कि हम नहीं जानते कि ऑयल टैंकर कहा जा रहे थे.

याद रहे कि 26 मई को फारस की खाड़ी ईरान के IRGC बल की नेवी इकाई ने फारस की खाड़ी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए यूनान के दो तेल टैंकरों को जब्त कर लिया था.

इस से पहले यूनान ने भी ईरान के झंडे वाले एक ऑयल टैंकर को पिछले महीने जब्त किया था. रॉयटर्स ने दावा करते हुए कहा था कि ग्रीस ने इस टैंकर पर लदे गैसोलीन को संयुक्त राज्य अमेरिका पहुँचा दिया था.

Exit mobile version