ISCPress

फिलिस्तीन की अर्थव्यवस्था के लिए 100 मिलीयन यूरो देगा जर्मनी

फिलिस्तीन की अर्थव्यवस्था के लिए 100 मिलीयन यूरो देगा जर्मनी जर्मनी ने एलान किया है कि वह फिलिस्तीनी अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए अगले 2 वर्षों में 100 मिलीयन यूरो की सहायता करेगा।

फिलिस्तीन की अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए जर्मनी ने अगले 2 वर्षों में विभिन्न परियोजनाओं में 100 मिलीयन यूरो का समर्थन करने की घोषणा की है।

अल वतन कुवैत की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीन के रामल्लाह में जर्मन दूतावास ने एक बयान में कहा है कि जर्मनी की ओर से दी जा रही सहायता का उद्देश्य कोरोना महामारी के असर को कम करना, जवानों एवं युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना एवं प्रशासनिक सुधारों तथा नगरपालिकाओं का समर्थन करना है।

याद रहे कि मई में फिलीस्तीन और इस्राईल के बीच चले 11 दिवसीय संघर्ष के बाद भी जर्मनी ने ग़ज़्ज़ा पट्टी को मानवीय सहायता देने की घोषणा की थी। जर्मनी ने घोषणा की थी कि वह ग़ज़्ज़ा पट्टी में मानवीय सहायतार्थ 40 मिलीयन यूरो अदा करेगा।

फिलिस्तीन की ग़ज़्ज़ा पट्टी पर फिलिस्तीन मुजती आंदोलन के अग्रणी दल हमास का शासन है। यूरोपीय संघ , इस्राईल और अमेरिका हमास को एक आतंकवादी संगठन मानते हैं।

हमास और इस्राईल के बीच मई में उस वक्त संघर्ष छिड़ गया था जब रमज़ान के पवित्र महीने में इस्राईल क़ुद्स के शैख़ जर्राह में रह रहे फिलिस्तीनियों को जबरन निकालना चाहता था जिसके बाद इस्राईल और हमास के बीच 11 दिवसीय युद्ध हुआ और इस्राईल को 4 हजार से अधिक प्रतिरोधी मिसाइलों का सामना करना पड़ा था। इस युद्ध के बाद इस्राईल को अपनी इस योजना से पीछे हटना पड़ा था।

Exit mobile version