अर्दोग़ान ने फिर पलटी मारी, क़ुद्स और मस्जिदे अक़्सा में बदलाव नामंज़ूर

अर्दोग़ान ने फिर पलटी मारी, क़ुद्स और मस्जिदे अक़्सा में  बदलाव नामंज़ूर

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने फिलिस्तीन के लिए अपने समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि हमे क़ुद्स शहर और मस्जिदे अक़्सा में किसी तरह की तब्दीली मंज़ूर नहीं है.

समय समय पर अपने बदलते रुख के लिए बदनाम तुर्की के राष्ट्रपति ने हाल ही में इस्राईल के राष्ट्र्पति के साथ बातचीत करते हुए दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्तों की दुहाई देते हुए इस्राईली नेता का जमकर गुणगान किया था.

अब जब अर्दोग़ान ने तुर्की की यात्रा पर आए फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाक़ात की तो इस्राईल के विरुद्ध ज़बान हमले बोलते हुए फिलिस्तीन के लिए तुर्की की हिमायत का ऐलान किया है.

अर्दोग़ान ने दावा करते हुए कहा कि इस्राईल के साथ तुर्की के अच्छे रिश्तों का फिलिस्तीन और तुर्की के रिश्तों पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा. तुर्क नेता ने कहा कि यह ठीक है कि इस्राईल के साथ हमारे रिश्ते सुधर रहे हैं और दोनों देश सार्वजनिक संबंधों की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन इस काम से फिलिस्तीन को मिलने वाली हिमायत में कोई कमी नहीं आएगी.

महमूद अब्बास से मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस से बात करते हुए अर्दोग़ान ने कहा कि हमे क़ुद्स और मस्जिदे अक़्सा की स्थिति में किसी बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे इस्राईल की ओर से ऐसी किसी भी हरकत को हम मंज़ूरी नहीं दे सकते.

अर्दोग़ान ने दावा करते हुए कहा कि हम इस्राईल को तुर्की के कड़े रुख के बारे में बता चुके हैं कि हम क़ुद्स शहर की स्थिति और मस्जिदे अक़्सा में किसी भी बदलाव को किसी भी क़ीमत पर मंज़ूरी नहीं देंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles