Site icon ISCPress

नफ्ताली बैनेट को मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी की पहली फोन कॉल

नफ्ताली बैनेट को मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी की पहली फोन कॉल इस्राईल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट को मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी ने फोन कॉल कर बधाई दी है।

नफ्ताली बैनेट को सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने लंबी चुप्पी के बाद पत्र लिखकर बधाई देते हुए ईरान के विरुद्ध इस्राईल के कठोर रवैया पर अडिग रहने की आशा जताई थी।

अब मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय से सोमवार को एक बयान जारी करते हुए घोषणा की गई है कि राष्ट्रपति अब्दुल फत्ताह अल सीसी ने इस्राईल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है।

सीएनएन अरेबिक की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति अल सीसी ने फिलिस्तीन और इस्राईल के बीच जारी तमाम झड़पों एवं विवादों को रोकने के लिए एक न्यायसंगत स्थाई समाधान तक पहुंचने के लिए इस्राईल के सभी प्रयासों का समर्थन करने का वादा किया है।

दूसरी और इस्राईल के प्रधानमंत्री कार्यालय से कहा गया है कि दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत के बीच निकट भविष्य में मिलने की आशा जताई है।

याद रहे कि प्रधानमंत्री पद पर नफ्ताली बैनेट की नियुक्ति के बाद मिस्र की ओर से इस्राईल के नए प्रधानमंत्री के लिए यह पहली अधिकारिक फोन कॉल थी।

Exit mobile version