Site icon ISCPress

यूएई और सीरिया के बीच 10 साल बाद सीधी उड़ान शुरू

यूएई और सीरिया के बीच 10 साल बाद सीधी उड़ान शुरू

सीरिया के खिलाफ आतंकी संगठनों का भरपूर समर्थन करने वाले यूएई ने आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में निर्णायक जीत के बाद सीरिया से अपने संबंधों को फिर से सुधारते हुए कई महत्वपूर्ण क़दम उठाये हैं.

इसी कड़ी में आज 10 साल बाद दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई है . अरब मीडिया कि रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात और सीरिया के बीच एक दशक के रुकावट के बाद, शारजाह और लाज़क़िया के बीच सीधी उड़ान आखिरकार आज शुरू हो गई.

सीरिया के परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ यूएई और सीरिया के बीच 10 साल बाद पहली सीधी उड़ान शुरू हुई. यह फ्लाइट यूएई के अल शारजाह हवाई अड्डे से लाज़क़िया हवाई अड्डे के लिए आयी जिसमे 151 मुसाफिर सवार थे.

पहले यह फ्लाइट दमिश्क़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना थी लेकिन दमिश्क़ एयरपोर्ट पर तल अवीव के आतंकी हमलों के कारण यहाँ अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का आना जाना बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जिस वजह से इस फ्लाइट को लाज़क़िया स्थान्तरित कर दिया गया.

बता दें कि दुनिया भर के विश्लेषकों और नेताओं को हैरत में डालते हुए कुछ समय पहले ही सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद 11 साल बाद संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा पर गए थे. जहाँ उन्होंने यूएई के नेताओं से मुलाक़ात की थी. दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बैठक में सीरिया की अखंडता संप्रभुता एवं इस देश से दमिश्क़ की अनुमति के बिना आयी ग़ैर मुल्की फौजों को निकाले जाने और संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर सहमति बनी थी. इस मुलाक़ात में यूएई ने सीरिया की राजनैतिक एवं मानवीय सहायता पर ज़ोर दिया था.

यूएई के राष्ट्रपति एवं तत्कालीन क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन ज़ाएद ने असद को सनबोधित करते हुए कहा था कि सीरिया अरब दुनिया का एक महत्वपूर्ण भाग है वह अरब रक्षा का स्तंभ है. संयुक्त अरब अमीरात सीरिया में शांति एवं लोगों के विकास के लिए दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहा है.

Exit mobile version