नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी , कई जगह हिंसा , लोगों ने पत्थर बरसाए

इस्राईल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। राजनैतिक विश्लेषकों के अनुसार
इस्राईल अपने गठन के बाद से अब तक अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है।

एक ओर अरब शासकों के खुल कर समर्थन में आने के बावजूद इस्राईल के खिलाफ पूरे क्षेत्र में जन प्रतिरोध में बेहद मज़बूती आई है वहीँ दूसरी तरफ अंदर से जर्जर हो चुका यह देश पिछले काफी समय से राजनैतिक संकट का भी सामना कर रहा है।

यरूशलम पोस्ट ने लिखा कि: प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ लगातार 31 सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन में शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने देश भर में चौराहों और पुलों पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा कई हिंसक घटनाएं भी सामने आईं।

N12 के अनुसार, ब्लैक फ्लैग्स मूवमेंट ने बताया कि मध्य इस्राईल में नेतन्या और हवात्ज़ेलेट हैशरन पुल पर प्रदर्शनकारियों पर पत्थरों से हमला किया गया।

याद रहे कि पिछले कई महीनों से पूरे इस्राईल में प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तथा भ्रष्टाचार के मामलों में उनकी गिरफ़्तारी की मांग हो रही है कई बार यह प्रदर्शन हिंसक भी हो उठे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles