इस्राईल की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकेन ने आज क़ुद्स शहर में कहा है कि अमेरिका इस्राईल की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। हम ग़ज़्ज़ा में मानवीय सहायता का समर्थन करते हैं लेकिन यह सहायता ग़ज़्ज़ा के आम नागरिकों को मिलनी चाहिए ना कि हमास को।
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल यात्रा पर पहुंचे ब्लिंकेन ने आज क़ुद्स में कहा कि अमेरिकी सरकार इस्राईल और फिलिस्तीनी दलों के बीच संघर्ष विराम के बाद योजनाबद्ध तरीके से गज़्ज़ा को मिलने वाली मानवीय सहायता का समर्थन करती है। ऐसी सहायता जिससे हमास को कोई लाभ ना पहुंचना चाहिए।
इस्राईली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वाशिंगटन इस्राईल के रक्षा अधिकारों का समर्थन करता है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व्यक्तिगत रूप से इस्राईल के इस अधिकार को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
ब्लिंकेन ने कहा कि क्षेत्र की उनकी यात्रा खुद इस बात की प्रतीक है कि अमेरिका इस्राईल की रक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है और वह क़ुद्स तथा वेस्ट बैंक संकट को खत्म करने और ग़ज़्ज़ा के पुनर्निर्माण को लेकर भी चिंतित है।
ब्लिंकेन ने कहा कि हम ने इस्राईल के मिसाइल डिफेंस सिस्टम आयरन डॉम को विकसित करने के लिए तल अवीव से बात की है।