चीन ने कजाकिस्तान को सुरक्षा सहायता मुहैया कराने की घोषणा की

चीन ने कजाकिस्तान को सुरक्षा सहायता मुहैया कराने की घोषणा की चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने आज सोमवार को घोषणा की कि बीजिंग एक पड़ोसी देश के रूप में कजाकिस्तान के साथ सुरक्षा और कानून प्रवर्तन सहयोग बढ़ाना चाहता है और विदेशी ताकतों का मुकाबला करने में मदद करना चाहता है।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार वांग ने कजाकिस्तान विदेश मंत्री मुख्तार तिलोबार्दी से कहा कि कजाकिस्तान में हालिया अशांति से पता चलता है कि मध्य एशिया की स्थिति गंभीर रूप से चुनौतीपूर्ण बनी हुई है और यह एक बार फिर साबित करता है कि कुछ विदेशी नहीं चाहते हैं हमारे क्षेत्र में शांति बने रहे। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि हम कजाकिस्तान में किसी भी विदेशी ताकत के हस्तक्षेप और प्रभाव का संयुक्त रूप से विरोध करते हैं।

ग़ौरतलब है कि कजाकिस्तान में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गोली मारकर ढेर कर दिया था। वहीं हिंसा में 18 पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गई थी जिनसें से एक का सिर काट दिया गया था। प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों में घुस गए थे और उनको आग के हवाले कर दिया था। प्रदर्शनों के बाद सरकार ने इस्तीफा भी दे दिया है।

कजाकिस्तान की उत्तरी सीमा रूस से तो पूर्वी सीमा चीन से लगती है। रूस अपनी सेना रवाना कर चुका है। सीएसटीओ के एक सदस्य देश किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता एरबोल सुतनबाएव ने कहा कि उनके देश की सेना संसद की मंजूरी के बाद जाएगी और प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई नहीं करेगी। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव ने पूरे देश में दो हफ्ते के लिए आपातकाल लगाने की घोषणा की है, जिसके तहत रात में कर्फ्यू लागू रहेगा और धार्मिक प्राथर्नाओं पर रोक लगा दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles