ब्रिटिश कॉन्सुल जनरल ने सऊदी अरब में इस्लाम को स्वीकारा

ब्रिटिश कॉन्सुल जनरल ने सऊदी अरब में इस्लाम को स्वीकारा

सऊदी अरब में एक ब्रिटिश कॉन्सुल जनरल ने इस्लाम स्वीकार करके उसका खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. साथ ही उन्होंने अपना नाम भी बदल दिया है उन्होंने अपना नाम बदलकर सैफ अशर रख लिया है.

बता दें कि ब्रिटिश कॉन्सुल जनरल की मदीना में मस्जिदुन नबी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिस पर सैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर बेहद खुश हूं और मैं यहां आकर अपना पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज अदा कर बेहद खुश महसूस कर रहा हूं.

ब्रिटिश कॉन्सुल जनरल सैफ का ये भी कहना है कि वो मदीना में ब्रिटिश मुसलमानों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले तक हर साल यहां 1 लाख से अधिक लोग आते थे. मुझे यकीन है कि यह संख्या बढ़ेगी क्योंकि यहां सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का अद्भुत विकास जारी है.

बता दें कि सैफ पहले ऐसे राजनयिक नहीं हैं जिन्होंने इस्लाम धर्म को कबूल किया है. इससे पहले सऊदी अरब में ब्रिटिश राजदूत साइमल कोलिस ने इस्लाम धर्म अपनाया था और उन्होंने हज की यात्रा भी की थी. कोलिस ने कहा था कि वे 30 सालों तक मुस्लिम समाज में रहे हैं और तीन दशक इस समाज में रहने के बाद ही उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles