ख़ान यूनिस में खूनी संघर्ष, डेढ़ लाख बेघर, एक ही सवाल, अब कहाँ जाएं?

ख़ान यूनिस में खूनी संघर्ष, डेढ़ लाख बेघर, एक ही सवाल, अब कहाँ जाएं?

ग़ाज़ा: ख़ान यूनिस पर इज़रायल के अचानक जमीनी हमले और नागरिकों को तुरंत क्षेत्र खाली करने के आदेश के कारण, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार महज एक दिन में कम से कम डेढ़ लाख लोग बेघर हो गए हैं। हवा से बमों की लगातार बारिश और जमीन से टैंकों की गोलाबारी के बीच, नागरिक अपनी जान हथेली पर लेकर अपने पूरे परिवार के साथ किसी नई शरणस्थल की तलाश में सड़कों पर निकल तो आए हैं, मगर उनके सामने सबसे महत्वपूर्ण सवाल यही है कि “अब कहाँ जाएं?”

क्या अब समुद्र में कूद जाएं?
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इज़रायल ने नागरिकों को पश्चिम में अल-मवासी कैंप की ओर बढ़ने का निर्देश दिया है, मगर वहां पहले से ही जगह की कमी हो गई है और उससे पहले मवासी पर भी “सेफ ज़ोन” घोषित होने के बावजूद बमबारी हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में बताया है कि नागरिक पश्चिम की ओर अल-मवासी कैंप की ओर बढ़ तो रहे हैं, मगर यह भी पिछले हफ्ते के हमलों के बाद “असुरक्षित” हो गया है। अल जज़ीरा के अनुसार,  एक महिला जो अपने परिवार के साथ अब तक 6 बार बेघर हो चुकी हैं, ने झुंझलाकर सवाल किया है कि “अब कहाँ जाएं? समुद्र में कूद जाएं?” उन्होंने बेबसी के आलम में कहा कि “हम थक चुके हैं, भूख से बेहाल हैं। अभी इसी वक्त इस युद्ध को बंद कीजिए।”

ख़ान यूनिस पर अब तक का सबसे बदतर हमला
अल जज़ीरा के अनुसार, इज़रायली फोर्सेज ने विमानों से पम्फलेट फेंक कर लाखों फिलिस्तीनियों को खान यूनिस एक दिन में खाली करने का आदेश दिया और इस पर अमल करने का मौका दिए बिना तुरंत बमबारी और टैंकों से गोलाबारी शुरू कर दी। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने इज़रायल के खाली करने के आदेशों के बाद खान यूनिस से विस्थापन की जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि “क्षेत्र में आबादी की आवाजाही पर नजर रखने और मानवता के आधार पर काम करने वाले कर्मियों के अनुसार कुल लगभग डेढ़ लाख लोगों को खान यूनिस के क्षेत्रों से भागना पड़ा है।”

कोई पैदल तो कोई गधा गाड़ी में
संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर डेनियल जॉनसन की रिपोर्ट के अनुसार “बुजुर्ग नागरिक गधा गाड़ियों पर, विकलांग व्हीलचेयर पर (जिन्हें रेतीली जमीन पर खींचना आसान नहीं) और बच्चों को गोद में लेकर हाथों में आवश्यक सामान उठाए लोग दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।” ग़ाज़ा में संयुक्त राष्ट्र की उपसंस्था “यूएनआरडब्ल्यूए” के स्थानीय प्रवक्ता के अनुसार “लोग गोलियों और बम धमाकों की आवाजें सुनकर अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भागने लगते हैं। परिवार के परिवार केवल उतना सामान जितना वे हाथों में उठा सकते हैं, लेकर निकल पड़े हैं। वे नहीं जानते कि उन्हें कहां जाना है, लोग हमसे यही सवाल पूछ रहे हैं कि अब कहां जाएं?”

ग़ाज़ा में 19 लाख लोग बेघर
ग़ाज़ा के लिए संयुक्त राष्ट्र के संपर्क कार्यालय ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि फिलिस्तीन के इस युद्धग्रस्त क्षेत्र में हर 10 में से 9 लोग बेघर हो चुके हैं। कुल मिलाकर 19 लाख लोग बेघर हुए हैं जिनमें से अधिकांश एक से अधिक बार दरबदर हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के राहत एजेंसियों के अनुसार, ग़ाज़ा में ईंधन की कमी मानवता के आधार पर की जा रही कार्रवाइयों और चिकित्सा सेवाओं में बाधा बनी हुई है। ग़ाज़ा के लोगों के लिए भोजन के साथ ही पीने के पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी का अंबार लग गया है जो बीमारियों का कारण बन रहा है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *