अरबईन बिलियन मार्च, हश्दुश शअबी ने संभाला मोर्चा

अरबईन बिलियन मार्च, हश्दुश शअबी ने संभाला मोर्चा

इराक में इमाम हुसैन के चेहलुम के मौके पर होने वाले अरबईन बिलियन मार्च की हिफाज़त को यक़ीनी बनाने के लिए इराक के सशस्त्र बल हश्दुश शअबी ने कमर कस ली है.

अरबईन के अवसर पर इराक में दुनिया भर से करोड़ों लोगों का सैलाब कर्बला में इमाम हुसैन के रौज़े पर हाज़िरी देने के लिए उमड़ पड़ता है. नजफ़ और कर्बला के बीच पैदल मार्च को अरबईन बिलियन मार्च के नाम से याद किया जाता है.

साम्राज्यवाद प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहे इराक में सुरक्षा मुद्दों के बादवजूद करोड़ों लोगों की आमद और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इराक स्वंयसेवी बल हश्दुश शअबी ने जगह जगह ऑपरेशन शुरू किए हुए हैं.

बगदाद टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हश्दुश शअबी की टास्क फ़ोर्स फुरात कमेटी के प्रमुख सज्जाद असदी का कहना है कि इस अभियान का मक़सद कुछ इलाक़ों का जाएज़ा लेते हुए उन्हें पुर अम्न बनाना है. इस बल ने यह ऑपरेशन उत्तरी बाबुल, कर्बला के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र तथा नजफ़ के रेगिस्तान और बयाबान वाले इलाक़ों में अम्न और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अगले 20 दिन तक जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन का मक़सद इमाम हुसैन के चेहलुम पर आने वाले ज़ाएरीन की सुरक्षा को यक़ीनी बनाना और उन्हें हर तरह से सुरक्षा देना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles