अमेरिका नहीं रहा श्रेष्ठ, ईरान ने पीछे छोड़ा : जनरल मैकेंजी

मीडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी एयरफोर्स अब इस क्षेत्र में श्रेष्ठ नहीं रह गयी है। ईरान की ड्रोन क्षमता अमेरिका के लिए गंभीर खतरा है तथा उस ने क्षेत्र में अमेरका की वायु श्र्ष्ठता भी खत्म कर दी है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर केनेथ मैकेंजी ने कहा कि ईरान की ड्रोन पावर ने पूर्णरूप से अमेरिकी वायु श्रेष्ठता ले ली है।

ईरान द्वारा छोटे और मध्यम आकार के टोही और हमले के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रोन के व्यापक उपयोग ने हमें कोरियाई युद्ध के बाद पहली बार पूर्ण वायु श्रेष्ठता के बिना काम करने के लिए मजबूर कर दिया है।

जब तक हम क्षेत्र में मानव रहित ड्रोन शक्ति का पता लगाने और उन्हें हराने के लिए एक उच्च क्षमता वाले नेटवर्क का निर्माण कर क्षेत्र में तैनात नहीं कर लेते श्रेष्ठता हमारे विरोधी के पास होगी और वह हम से बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles