इराक की राजधानी बगदाद में दोहरे विस्फोट से 13 लोगों की मौत

इराक की राजधानी बगदाद की एक मार्केट में गुरुवार को हुए दोहरे विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हाल के वर्षों में इस तरह का यह पहला हमला है. समचार एजेंसी रॉयटर्स ने सिक्योरिटी एंड मेडिकल सोर्स के हवाले से यह खबर दी है.

इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. 2017 में इस्लामिक स्टेट को हराकर भगाने के बाद से इराक की राजधानी में आत्मघाती हमले की घटना बहुत ही कम हो गई है. आखिरी घटना 2018 के जनवरी में हुई थी.

इराक की सेना ने बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने सेंट्रल बगदाद के तायरान स्क्वायर की व्यस्ततम बाजार में खुद को उड़ा लिया. इसमें कई लोगों की मौत हो गई है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने रॉयटर्स से कहा कि कम से कम 13 लोगों की इस विस्फोट में मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कुछ लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.

इराक की राजधानी में आखिरी खतरनाक आत्मघाती विस्फोट जनवरी 2018 में हुआ था, तायरान स्क्वायर में भी हुआ था. इसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles