नाबुल्स, इस्राईल के साथ संघर्ष में 128 फ़िलिस्तीनी घायल

नाबुल्स, इस्राईल के साथ संघर्ष में 128 फ़िलिस्तीनी घायल

फिलिस्तीन के नाबुल्स के दक्षिण में ज़ायोनियों के साथ संघर्ष में अब तक 128 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए हैं। फ़िलिस्तीनी मीडिया ने जानकारी दी है कि फ़िलिस्तीन के कई शहरों में ज़ायोनी लड़ाकुओं ने वहां के नागरिकों के साथ झड़पें की हैं। सोमवार को रात के समय इस्राईली सेना ने यरूशलम के शैख़ जर्राह के पड़ोस में हमला किया और 36 फ़िलिस्तीनियों को ज़ख्मी कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार यह झड़प जनीन नामी शिविर में फ़िलिस्तीन के 18 साल के युवा शादी नज्म की ज़ायोनियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद हुई, इस युवा ने इसी इलाक़े के इब्ने सीना अस्पताल में ज़ायोनियों द्वारा गोली मारे जाने के कारण दम तोड़ दिया था। युवा फ़िलिस्तीनी की शहादत के जवाब में अल-क़ुद्स बटालियन ने घोषणा की कि हमारे प्रतिरोधी दस्ते की आग उनके सभी बलों और ठिकानों को जला कर राख कर देगी।

17 फ़रवरी को रामल्लाह के पश्चिम में नबी सालेह गांव के निवासी नेहाद अमीन अल-बरग़ूसी नाम के एक युवा फ़िलिस्तीनी की गांव में ही ज़ायोनियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। नाबुल्स में तीन फ़िलिस्तीनियों की इज़राइली सेना द्वारा हत्या के बाद पिछले कुछ दिनों में फ़िलिस्तीनियों और इज़रायली सैनिकों के बीच संघर्ष बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles