फिलिस्तीनियों का खून बहा कर मुक्ति पाना चाहते हैं नेतन्याहू

फिलिस्तीनियों का खून बहा कर मुक्ति चाहते हैं नेतन्याहू
फिलिस्तीनियों के खिलाफ बर्बरता की सारी सीमाएं लांघने वाले इस्राईल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सत्ता से विदाई लगभग तय हो चुकी है लेकिन फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल की अतिक्रमणकारी कार्यवाही अभी जारी है।

अलग़द की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच फिलिस्तीन के खिलाफ इस्राईल की आक्रामक कार्रवाई पर फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके चरमपंथी राजनीतिक साथियों समेत उनकी सैन्य एवं सुरक्षा टीम फिलिस्तीनी लोगों के खून की कीमत पर अपनी मुक्ति का मार्ग खोलने का प्रयास कर रही है।

फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेतन्याहू की टीम फिलिस्तीन के लोगों, उनकी भूमि, संपत्ति और पवित्र स्थलों के खिलाफ अपनी आक्रमक नीतियां जारी रखे हुए है।

फिलिस्तीनी मंत्रालय ने कहा है कि नेतन्याहू की टीम फिलिस्तीनी लोगों के खून एंव इस देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए अपने नस्लवादी गठबंधन को बचाने के लिए इस्राईल की अदालतों का उपयोग कर रही है।

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि नेतन्याहू की टीम यरुशलम के यहूदीकरण और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में अतिक्रमण, वेस्ट बैंक को ग़ज़्ज़ा से अलग रखने और फिलिस्तीनी भूमि पर अवैध आवासीय इकाइयों का निर्माण करते हुए सिस्टमैटिक रूप से एक अलग एंव स्वतंत्र राष्ट्र के निर्माण को रोकने के लिए काम कर रही है।

विदेश मंत्रालय ने इन तमाम अपराधों के लिए नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय के साथ काम करना जारी रखेंगे ताकि जितनी जल्दी संभव हो नेतन्याहू और उनकी टीम को फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ किए गए अपराधों के प्रति जवाबदेह ठहराया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles