रूस से S-400 खरीदने पर क्या भारत पर पाबंदी लगा पाएगा अमेरिका

रूस से S-400 खरीदने पर क्या भारत पर पाबंदी लगा पाएगा अमेरिका भारत को रूस से अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 की डिलीवरी शुरू हो गई है। पहले खबर थी कि इस साल के आखिर तक भारत को यह मिसाइल डिफेंस सिस्टम मिलना शुरू हो जाएगा।

रूस से S-400 मिलने के साथ ही भारत और अमेरिका के रिश्ते में तनाव की बातें सामने आ रही हैं। जनवरी 20 21 में अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में भारत को चेतावनी देते हुए कहा गया था कि अगर भारत रूस से S-400 खरीदने की दिशा में आगे बढ़ता है तो वह अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करने के लिए तैयार रहे।

अमेरिकी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा था कि भारत का रूस के साथ एक खास स्ट्रैटेजिक सहयोग रहा है और हमने हमेशा एक स्वतंत्र विदेश नीति अपनाई है और यह बात हमारे डिफेंस सेक्टर से जुड़े मामलों में भी लागू होती है। अब जबकि भारत को रूस की ओर से यह इस आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति हो रही है तो एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या अमेरिका भारत पर अपने कात्सा कानून के तहत प्रतिबंध लगा सकता है या नहीं।

अमेरिका ने 2017 में उत्तर कोरिया ईरान और रूस को सबक सिखाने के उद्देश्य से काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेक्शन एक्ट (CAATSA) पारित किया था। इस कानून के अंतर्गत रूसी रक्षा और खुफिया क्षेत्रों के साथ लेन-देन को लेकर बताये गए 12 प्रतिबंधों में से कम से कम 5 प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अमेरिका ने लंबे समय से नाटो के सहयोगी रहे तुर्की पर रूस से S-400 खरीदने के आरोप में दिसंबर 2020 में प्रतिबंध लगा दिए थे।

S-400 दुनिया का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। इस सिस्टम में रॉकेट , मिसाइल, ड्रोन यहां तक कि लड़ाकू जेट सहित हर तरह के हवाई हमलों से बचने की क्षमता है। S-400 एक साथ 400 किलोमीटर दूर तक 72 टारगेट को तबाह कर सकता है। चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के हमलों की काट के तौर पर S-400 भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

भारत की चिंता इसलिए भी जायज है कि चीन ने मार्च 2014 में रूस से S-400 खरीदने का समझौता किया था और 2018 में रूस ने उसे आपूर्ति भी शुरू कर दी थी। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ शुरू होने वाले गतिरोध में चीनी सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास S-400 को तैनात किया था लेकिन अमेरिका भारत की रक्षा चिंताओं की अनदेखी करते हुए रूस से S-400 खरीदने को लेकर नाराज है।

अमेरिका चाहता है कि भारत रूसी रक्षा प्रणालियों पर अपनी निर्भरता खत्म कर दे। हालांकि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा समझौतों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इन सबके बावजूद आज भी रूस भारत का सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता बना हुआ है।

संभावित प्रतिबंधों की अमेरिकी चेतावनी को अनदेखा करते हुए भारत विदेश मंत्रालय के चुका है कि अमेरिका और भारत के बीच एक ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप है लेकिन रूस भी भारत का एक खास स्ट्रैटेजिक पार्टनर है और भारत हमेशा से स्वतंत्र विदेश नीति अपनाता रहा है और यह बात हमारे डिफेंस सेक्टर से जुड़े मामलों में भी लागू होती है।

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *