CAA के लिए रमजान से पहले की तारीख क्यों चुनी गई: ममता बनर्जी

CAA के लिए रमजान से पहले की तारीख क्यों चुनी गई: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने CAA लागू होने पर कहा, आपको (केंद्र) को 6 महीने पहले नियमों को अधिसूचित करना चाहिए था। यदि कोई अच्छी चीज होती तो हम हमेशा समर्थन और सराहना करते, लेकिन अगर कुछ भी ऐसा किया जाता है जो देश के लिए अच्छा नहीं है, तो टीएमसी हमेशा अपनी आवाज उठाएगी और इसका विरोध करेगी। मुझे पता है कि रमजान से पहले आज की तारीख क्यों चुनी गई। मैं लोगों से शांत रहने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील करता हूं।

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “इतना विलंब क्यों किया? और अगर विलंब किया तो चुनाव के बाद क्या दिक्कत थी?… संविधान में हर व्यक्ति को उसके धर्म का पालन करने का अधिकार है… मेरे मत में ये(CAA) भारतीय संविधान के खिलाफ है।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता कानून की अधिसूचना जारी होने पर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आप क्रोनोलॉजी समझिए, पहले चुनाव का मौसम आएगा, फिर सीएए के नियम आएंगे।सीएए पर हमारी आपत्तियां जस की तस हैं। सीएए विभाजनकारी है और गोडसे की सोच पर आधारित है जो मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहता था।

जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। यह राज्यसभा और लोकसभा पहले ही पास हो गया है। अगर विपक्ष को लगता है कि चुनाव का मौका है, वे ऐसा कहने और सोचने के लिए स्वतंत्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles