हमने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता नहीं कहा: न्यूयॉर्क टाइम्स

हमने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता नहीं कहा: न्यूयॉर्क टाइम्स

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद सोशल मीडिया अमेरिका की प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज की तस्वीर काफी वायरल हुई और इस न्यूयॉर्क टाइम्स के अखबार पर काफी इस फोटो के साथ हैडिंग लिखी गई है कि धरती की आखिरी सबसे अच्छी उम्मीद दुनिया के सबसे चहेते और ताकतवर नेता हमें आशीर्वाद देने के लिए आए।

न्यूयॉर्क टाइम्स के इस फ्रंट पेज की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए थे। लेकिन इस तस्वीर की जांच की गए तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स कम्युनिकेशंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा की है। जिसमें लिखा है कि यह फोटो फैब्रिकेटेड है। इस तस्वीर की सच्चाई बताते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि यह तस्वीर उन मनगढ़ंत तस्वीरों और खबरों में से एक है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए न्यूयॉर्क टाइम के नाम से प्रसारित किया जा रहा है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर 26 सितंबर की है। जबकि 26 सितंबर के न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिशन में फ्रंट पेज पर जो फोटो छपी है। वो कुछ और है। उस फोटो में पुलिस द्वारा किसी मर्डर की जांच की खबर छापी गई है। न्यूयार्क टाइम्स द्वारा जारी किए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मोदी समर्थकों की किरकिरी हो रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles