हमें उन सभी पर गर्व है, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया: पीएम मोदी

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया. इस साल देश में किसी को भारत रत्न देने की घोषणा नहीं की गई है

72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म सम्मान से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नामों का ऐलान किया गया है. जिसमे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मौलाना वहीदुद्दीन खान, बी बी लाल, सुदर्शन पटनायक समेत सात हस्तियों को पद्म विभूषण देने, 10 को “पद्म भूषण” और 102 शख्सियतों को “पद्म श्री” देने का ऐलान किया गया है.

बता दें कि पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, नृपेंद्र मिश्र को पद्म भूषण देने का ऐलान हुआ है. दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, मौलाना कल्बे सादिक़, केशूभाई पटेल और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भी मरणोपरांत पद्म भूषण देने का ऐलान हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्‍कारों के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए लिखा

कि हमें उन सभी पर गर्व है, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भारत राष्ट्र और मानवता के लिए काम करने वाली हस्तियों के योगदान को सम्‍मानित करता रहा है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के इन असाधारण विभूतियों ने दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाने का काम किया।

https://twitter.com/narendramodi/status/1353735744116957186?s=20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles