ममता बनर्जी से मुलाक़ात करेंगे राजद नेता तेजस्वी यादव, बनेगी चुनाव की रणनीति

पश्चिम बंगाल आईएससीप्रेस: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी से सोमवार को मुलाक़ात करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव पर विचार-विमर्श करेंगे।

बता दें कि इसके आलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट में अपने निवास पर आज चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता करने वाली है।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार तेजस्वी यादव रविवार को कोलकाता में वामपंथी, कांग्रेस और आईएसएफ द्वारा बुलाई गई एक बैठक बुलाया गया था लेकिन यादव उस बैठक में नहीं गए । पश्चिम बंगाल में इस बार टीएमसी, कांग्रेस-वाम गठबंधन और बीजेपी के साथ त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरण के विधानसभा चुनाव होंगे। और मतों की गिनती 2 मई को होगी।

ग़ौरतलब है कि ममता बनर्जी अपना तीसरा कार्यकाल चाह रही हैं, वहीं भाजपा ने 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। कांग्रेस और वाम दलों ने चुनाव के लिए गठबंधन किया है और सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू क्र दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles