मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए धमकाया जा रहा: टीएमसी

West Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है। सबसे ज़्यादा कांटे की टक्कर पश्चिम बंगाल में ही देखने को मिल रही है बता दें कि मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा के मामले भी सामने आए हैं।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। आज सुबह जब मतदान शुरू हुआ तभी पूर्वी मेदिनीपुर की कांथी दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत की मतदाताओं का कहना है कि टीएमसी को वोट डालने पर भाजपा की पर्ची निकल रही है।

इस मामले में टीएमसी के कार्यकर्ता ईवीएम का विरोध कर रहे हैं साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर विधानसभा सीट के 178 नंबर बूथ और दक्षिण कांथी विधानसभा सीट के 128 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें धमकाया भी जा रहा है।

ग़ौर तलब है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को भाजपा को वोट डालने के लिए कह रहे हैं। टीएमसी का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों को ईवीएम पर पहला बटन दबाने का दबाव बना रहे हैं। जिस पर भाजपा का चुनाव चिन्ह है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने भी भाजपा के कार्यकर्ताओ पर मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर भाजपा के कार्यकर्ता अपने हाथों में डंडे और धारदार हथियार लेकर खड़े हैं। ये लोग मतदाताओं को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं जब भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम के साथ गड़बड़ी और बूथ कैपचरिंग जैसे आरोप लगे हो। इससे पहले भी कई राज्यों में हुए चुनाव ये बात सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles