ISCPress

पश्चिम बंगाल में हार के लिए विजयवर्गीय-घोष जिम्मेदार: भाजपा नेता

पश्चिम बंगाल में हार के लिए विजयवर्गीय-घोष जिम्मेदार: भाजपा नेता, हार के बाद हारने वाले एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ते हैं यही हाल फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का है पश्चिम बंगाल में हार के बाद मेघालय और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता तथागत रॉय ने पश्चिम बंगाल के हार का ठीकरा कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और अन्य भाजपा नेताओं पर फोड़ा है

बता दें कि कुछ भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल में हार का ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर फोड़ा था।

न्यूज़ बस्ट के अनुसार पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता तथागत रॉय ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल में भाजपा चुनाव मुख्यालय और 7 सितारा होटलों में बैठकर तृणमूल से आए कचरे को टिकट बांटा। अब जब कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट रहा है तो भी ये वहीं बैठकर तूफान के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं।

बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा पर उनका कहना है कि ‘अब जब टीएमसी के कार्यकर्ताओ ने भाजपा के कार्यकर्ताओ को निशाना बना रहे हैं तब ये कैलाश-दिलीप-शिव-अरविंद (KDSA) उन्हें बचाने के लिए क्यों नहीं जा रहे हैं। ‘

पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता तथागत रॉय ने बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला बोलते हुए कहा बंगाल में भाजपा संगठन ‘घटिया, निराश और स्वार्थी लोगों का ऐसा समूह, जिनके पास राजनीतिक समझ नहीं है, आकलन करने की क्षमता नहीं है और न ही बंगाली संवेदनाओं का कोई आभास है। ऐसे लोगों से क्या उम्मीद कर सकते हैं, जो आठवीं तक पढ़े हैं और जिनके पास मिस्त्री का सर्टिफिकेट है।’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा: बंगाल के चुनाव में हार के बाद अब मुझे दो चीजों की आशंका नजर आ रही है। पहली- जो कचरा तृणमूल से आया है, वो तृणमूल में वापस जाएगा। और दूसरा: हो सकता है भाजपा के कार्यकर्ताओं को अगर पार्टी के भीतर बदलाव नजर न आए तो वो भी तृणमूल में चले जाएंगे और यह बंगाल में भाजपा का अंत होगा।

 

Exit mobile version