वरुण गाँधी ने लखीमपुर का वीडियो जारी किया, किसानों को न्याय मिले

वरुण गाँधी ने लखीमपुर का वीडियो जारी किया, किसानों को न्याय मिले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि किसानों को न्याय मिलना ही चाहिए।

वरूण गांधी ने लखीमपुर हिंसा का वायरल वीडियो जारी करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि वीडियो से सब कुछ साफ है किसानों को न्याय मिलना ही चाहिए। प्रदर्शनकारियों की हत्या कर शांत नहीं कर सकते । निर्दोष किसानों के खून की जवाबदेही तय हो।

 

याद रहे कि बीजेपी सांसद इस से पहले भी लखीमपुर खीरी कांड पर स्पष्ट बयान देते रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। लखीमपुर खीरी कांड के बाद से ही देश भर का राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है।

लखीमपुर में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने के लिए राजनेताओं का कार्यक्रम जारी है। राहुल गांधी और प्रियंका सहित कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात करते हुए न्याय की मांग की है।

कांग्रेस ने लखीमपुर हिंसा पर एक वीडियो जारी करते हुए किसानों के हक में आवाज बुलंद की है। कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर में क्या-क्या हुआ था।

मीडिया सूत्रों के अनुसार लखीमपुर घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। चीफ जस्टिस के नेतृत्व में तीन सदस्यी बेंच आज इस मामले पर सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय खंडपीठ लखीमपुर हिंसा मामले पर 11:00 बजे सुनवाई करेगी।

विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है कि अभी तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर जाने के लिए लखनऊ से रवाना हो चुके हैं।

 

अखिलेश यादव ने कहा है कि जो नामजद हैं जिन्होंने ऐसी घटना की है वह जेल जाए। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है हमें उम्मीद है कि इन परिवारों को न्याय मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles