Site icon ISCPress

उत्तराखंड, आम आदमी पार्टी ने लगाई भाजपा कांग्रेस की विदाई की घड़ी

उत्तराखंड, आम आदमी पार्टी ने लगाई भाजपा कांग्रेस की विदाई की घड़ी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरु चुका है।

उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। भाजपा और कांग्रेस समेत इस बार आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में पूरा ज़ोर लगाए हुए है। आम आदमी पार्टी ने तो अपने प्रदेश कार्यालय के बाहर काउंटडाउन घड़ी की लगा दी है जिस पर लिखा गया है भाजपा कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन।

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नवनिर्माण का दावा करते हुए कहा कि यह काउंटडाउन घड़ी उन दोनों ही पार्टियों के लिए एक सबक है जिन्होंने 21 साल से सत्ता में रहते हुए इस राज्य को सिर्फ बर्बाद करने का काम किया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाई गयी इस घड़ी में चुनाव तिथि दर्शाई गई है वहीँ काउंटडाउन भी दिखाया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी की मिडिया सह प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश कार्यालय से बाहर गुजर रहे हैंलोगों की नजर इस घड़ी पर जरूर पड़ रही है और वह जरूर इस घड़ी को देखने के बाद यह विचार कर रहे होंगे कि अब इस प्रदेश को बदलाव की जरूरत है। पिछले 21 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य को सिर्फ छला है। जैसे-जैसे एक घड़ी में समय कम होता जा रहा है वैसे वैसे कांग्रेस और बीजेपी की धड़कनें बढ़ रही हैं।

उमा सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं में गज़ब का उत्साह है क्योंकि हम कमा की राजनीति करते हैं और नीतियों पर काम करते हैं अब की बार जनता काम और नीति पर ही अपना वोट देगी।

Exit mobile version