कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों पर बोले उद्धव ठाकरे,झूठा है घर वापसी का सपना

कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों पर बोले उद्धव ठाकरे,झूठा है घर वापसी का सपना

कश्मीरी पंडितों ने हाल ही में श्रीनगर में टारगेट किलिंग के विरोध में प्रदर्शन किया था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कश्मीर घाटी में हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों की हत्या की घटनाओं पर शनिवार को चिंता व्यक्त की। शिवसेना के प्रमुख ठाकरे ने एक बयान में कहा कि कश्मीरी पंडित घाटी से अपने घर छोड़ भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों को घर वापसी का सपना दिखाया गया था लेकिन उनही को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्याएं की जा रही हैं। पंडितों का पलायन करना स्तब्ध करने वाली घटना है।

मुख्यमंत्री ने कश्मीरी पंडित समुदाय को आश्वासन दिया है कि महाराष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि 1995 में जब शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के साथ महाराष्ट्र में सत्ता में आई , तो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण सुनिश्चित किया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कश्मीरी पंडित नेताओं के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगी। ठाकरे ने यक़ीन दिलाया कि हम कश्मीरी पंडितों के साथ है।

बता दें कि  हाल ही में सैकड़ों कश्मीरी पंडितों ने हाल ही में श्रीनगर में टारगेट किलिंग के चलते इस के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया था।  प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कुलगाम में राजस्थान के एक बैंक मैनेजर की आतंकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी ये पिछले तीन दिनों में हिंदुओं पर दूसरा टारगेट हमला है।

वहीं दूसरी ओर कश्मीर में स्थिति में सुधार लाने के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की थी। अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles