ट्विटर ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक़्शे से बाहर दिखाया

ट्विटर ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक़्शे से बाहर दिखाया

केंद्र सरकार और माइक्रो ब्‍लॉगिग साइट ट्विटर के बीच पिछले कुछ महीनों से टकराव चल रहा है जो काम होने का नाम नहीं ले रहा है अब एक इस टकराव के बढ़ने का एक और कारण दिखाई दे रहा है क्योंकि ट्विटर ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत के नक्शे से बाहर दिखाया है

उम्मीद की जा रही है कि इस इस बात को लेकर सरकार ट्विटर खिलाफ सख्‍त कार्रवाई कर सकती है. बता दें कि ट्विटर ने जो नक्‍शा दिखाया है उसमें जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है. यह नक्‍शा ट्विटर के “Tweep Life” सेक्‍शन के अंतर्गत सामने आया है,

ग़ौर तलब है कि इस नक़्शे में जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को भारत के बाहर दिखाया गया है. विकृत नक्‍शे की ओर एक ट्विटर यूजर ने ध्‍यान दिलाया और इस मामले में लोगों की तल्‍ख रिएक्‍शन सामने आई है.

सरकार इस मामले में सरकार बेहद सख्‍त कार्रवाई कर सकती है क्योंकि केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे पिछले कई महीने के टकराव के अंतर्गत ये एक ताजा कड़ी है. केंद्र सरकार नए आईटी नियमों को लेकर इससे पहले भी ट्विटर को अल्टीमेटम दे चुकी है

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में सोशल मीडिया मंचों से कहा था कि वे “बोलने की आजादी” और “लोकतंत्र” पर भारत को भाषण न दें साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर “लाभ कमाने वाली ये कंपनियां” भारत में कमाई करना चाहती हैं तो उन्हें “भारत के संविधान और भारतीय कानूनों” का पालन करना होगा.

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक कार्यक्रम में कहा था कि नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) दिशानिर्देश सोशल मीडिया के इस्तेमाल से कोई लेना देना नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया मंचों के “दुष्प्रयोग” और “गलत इस्तेमाल” से निपटते के लिए नए नियम का लागू करना ज़रूरी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles