तृणमूल कांग्रेस ने किया स्लोगन लांच, ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का बाज़ार गर्म होता दिखाई दे रहा है जहाँ एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी की कामयाबी के लिए दिन रात मेहनत रहे हैं वही अब पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस ने 2021 के बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले इमोशनल कार्ड खेलते हुए ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी‘ का स्लोगन लांच किया है.

बता दें कि ऐसे नारों (Bengal wants their daughter) के साथ ममता बनर्जी की तस्वीरों वाले होर्डिंग पूरे कोलकाता में दिखाए दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में अपने मुख्यालय पर आधिकारिक रूप से इस नारे का आगाज किया.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी का कहना है कि बंगाल के लोग अपनी बेटी चाहते हैं, जो पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ है. और हम बंगाल में किसी बाहरी नेता को नहीं लाना चाहते हैं. तृणमूल कांग्रेस की भाजपा के साथ तल्ख राजनीतिक जंग चल रही है.

टीएमसी बंगाल ने पश्चिम बंगाल में जुटी बीजेपी के नेताओ पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब नेता चुनाव के मौसम में पश्चिम बंगाल घूमने आए हैं ये सब चुनाव के बाद दिखाई भी नहीं देंगे टीएमसी बंगाल का कहना है कि महिलाओं में ममता बनर्जी की लोकप्रियता काफी गहरी है. ममता बनर्जी अपनी हर चुनावी रैली में महिलाओं से सीधे जुड़ने का प्रयास करती हैं और उन्हें गुंडों से सीधे मुकाबला करने को कहती हैं.

ग़ौरतलब है कि स्लोगन लांच करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने उत्तरी बंगाल के नागरकाटा में एक रैली को संबोधित किया और मतदाताओं से भावनात्मक अपील की.

अभिषेक ने जनता से पूछा: क्या बंगाल की बेटी को दिल्ली के सामने घुटने टेक देना चाहिए, मैं अपनी सभी माताओं और बहनों से पूछना चाहता हूं क्या आप चाहते हैं कि बंगाल की बेटी राज्य के गौरव का समर्पण कर दे और दिल्ली के सामने झुक जाए. और बाहर के कुछ लोग बंगाल की संस्कृति को खत्म करने के लिए बंगाल में घुसना चाहता हैं. क्या आप ऐसे लोगों को ऐसा करने की इजाजत देंगे कि वो बंगाल में घुस कर हमारी संस्कृति को ख़राब करें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles