गुजरात फार्मूले के आधार पर कट सकता है कई बीजेपी विधायकों का टिकट

गुजरात फार्मूले के आधार पर कट सकता है कई बीजेपी विधायकों का टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है। हालांकि अभी आदर्श आचार संहिता नहीं लगी है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक चौंकाने वाले काम कर रही है। बीजेपी अब तक विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है।

भाजपा ने 2 सूचि जारी कर दी है। बीजेपी की तीसरी सूची इसी बीच आने का अनुमान है। चर्चा है कि एमपी में बीजेपी की तीसरी सूची संभवत: 8 अक्टूबर तक आएगी। राजनीति के जानकारों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सूची गुजरात फार्मुले पर आधारित होगी, इस सूची में एक दर्जन मंत्री सहित 50 से अधिक विधायकों के टिकट कट सकते हैं।

टिकट वितरण के मामले में इस बार बीजेपी ने निष्पक्षता दिखाई है। टिकट वितरण से पहले बीजेपी ने कई सर्वे कराए हैं, वहीं चार बाहरी राज्यों के विधायकों को फील्ड में पहुंचाकर वास्तविक स्थितियों को जाना है। बाहरी विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर ही स्थानीय क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के विधानसभा टिकट घोषित किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बीजेपी की तीसरी सूची 8 अक्टूबर तक आ सकती है। राजनीतिक के जानकारों के अनुसार बीजेपी की यह तीसरी सूची भी सभी को चौका देगी। माना जा रहा है कि यह सूची गुजरात फार्मुले पर आधारित होगी।

इस सूची में प्रदेश सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री व 50 से अधिक विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है।हर हाल में बीजेपी नेतृत्व मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार देखना चाहता है।

पहली सूची सवा महीने पहले 39 प्रत्याशियों के नाम की थी। इस सूची में सभी हारी हुई विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किए थे, जबकि 5 दिन पहले बीजेपी की फिर एक सूची आई। इस सूची में भी बीजेपी 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

खास बात यह है कि इस सूची में बीजेपी ने अपने तीन केन्द्रीय मंत्री, 4 सांसद और एक राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में उतारकर देश भर की राजनीति में हल चल मचा दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles